रॉ के पूर्व अधिकारी की पाक अधिकृत कश्मीर में दो लोकसभा क्षेत्र बनाने की मांग की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. खास बातें याचिकाकर्ता पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया कोर्ट ने कहा कि ऐसी याचिका पर सुनवाई नहीं की जा सकती इन इलाकों को भारत में शामिल करने का दावा न्यायिक दखल से नहीं हो सकतासुप्रीम कोर्ट ने रॉ के पूर्व अफसर आरके यादव की याचिका खारिज कर दी है. याचिकाकर्ता ने पाक अधिकृत कश्मीर (POK), गिलगिट और बल्टीस्तान में दो लोकसभा क्षेत्र बनाने की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसी याचिका पर सुनवाई नहीं की जा सकती. विधानसभा क्षेत्रों के आधार पर इन इलाकों में लोकसभा सीटें भी बनाई जाएं.
Source: NDTV July 01, 2019 11:13 UTC