पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष को मिला खत - News Summed Up

पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष को मिला खत


जयपुर, जेएनएन। राजस्थान के भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी का पत्र पहुंचा है। धमकी भरा यह पत्र राजस्थान में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी को भेजा गया था। सैनी ने बताया कि एक लिफाफे में यह पत्र रविवार को उनके पास पहुंचा है।उन्होंने जब पत्र खोलकर देखा तो उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी लिखी थी। पत्र भेजने वाले का नाम राजेश टांक लिखा है। कुछ और लोगों के नाम भी लिखे हैं। पत्र में लिखा है कि शपथ ग्रहण के दिन हम प्रधानमंत्री मोदी को सीने में गोली मार देंगे। पत्र में पता जयपुर में अजमेर रोड का है।सैनी ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से बातचीत कर इस पत्र की जानकारी दी। सूचना मिलने पर अशोक नगर थाना प्रभारी और उच्चाधिकारियों ने पत्र को कब्जे में ले लिया है। इसमें लिखे गए पते पर दबिश दी तो वह गलत पाया गया। मामला प्रधानमंत्री से जु़ड़ा होने से राज्य और केंद्रीय गुप्तचर एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। अब इस पत्र को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।फिलहाल, पुलिस और आईबी के अधिकारी ज्यादा कुछ बोल नहीं रहे हैं। उनका सिर्फ इतना कहना है कि जल्द ही आरोपित को पक़़ड लिया जाएगा। शुरआती जांच में इसे किसी की शरारत या फिर रंजिश में किसी और को फंसाने का मामला होने का अंदेशा जताया जा रहा है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Tanisk


Source: Dainik Jagran June 02, 2019 15:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */