पीएम ने की चंडीगढ़ प्रशासन की तारीफ: ऑक्सीजन पर किए काम को पीएम ने सराहा, कहा-दूसरे राज्यों से प्लान शेयर करें - News Summed Up

पीएम ने की चंडीगढ़ प्रशासन की तारीफ: ऑक्सीजन पर किए काम को पीएम ने सराहा, कहा-दूसरे राज्यों से प्लान शेयर करें


Hindi NewsLocalChandigarhPM Praised The Work Done On Oxygen, Said Share The Plan With Other StatesAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपपीएम ने की चंडीगढ़ प्रशासन की तारीफ: ऑक्सीजन पर किए काम को पीएम ने सराहा, कहा-दूसरे राज्यों से प्लान शेयर करेंचंडीगढ़ 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकपीएम ने डीसी को कहा है कि वे यहां पर किए गए बेहतर कार्यों को लेकर प्रेजेटेंशन तैयार करें और इसे आगे देश के बाकी राज्यों के साथ साझा करें।कोरोना से लड़ाई में फील्ड पर जो अफसर काम कर रहे हैं, उनसे मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने बात की। पहली बार पीएम ने डीसी के साथ सीधे बातचीत की। वर्चुअल मीटिंग में प्रशासक वीपी सिंह बदनोर भी जुड़े थे। प्रेजेटेंशन चंडीगढ़ से डीसी मंदीप सिंह बराड़ ने दी। बताया कि यहां पर क्या-क्या कदम उठाए गए हैं।पीएम मोदी ने यहां किए गए कामों की तारीफ की। कहा कि प्रशासन, अफसर विशेष सराहना के हकदार हैं। पीएम ने डीसी को कहा है कि वे यहां पर किए गए बेहतर कार्यों को लेकर प्रेजेटेंशन तैयार करें और इसे आगे देश के बाकी राज्यों के साथ साझा करें। डीसी ने पीएम मोदी को बताया कैसे बापूधाम में संक्रमण को रोका। बताया कि कोविड की इस लड़ाई में संस्थाओं और रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन का पूरा साथ मिल रहा है।ऑक्सीजन सप्लाई को सराहाडीसी ने बताया कि प्रशासन ने ऑक्सीजन की लीकेज को रोकने के लिए इंतजाम किए, इसके लिए प्राइवेट और सरकारी हाॅस्पिटल में लगे कर्मियों को ट्रेनिंग दी। हर प्लांट अफसर लगाए गए। तय किया कि जितना कोटा चंडीगढ़ को मिल रहा है, वो तय समय पर मिले। सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए, जिससे काफी फायदा अब चंडीगढ़ को मिल रहा है। रोज की जरूरत पर इसका सकारात्मक असर दिख रहा है। पीएम ने इस कदम की तारीफ की।


Source: Dainik Bhaskar May 19, 2021 01:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...