जागरण संवाददाता, रांची : यात्रियों की कमी के चलते रेलवे ने दो पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में यात्री कम निकल रहे हैं। इस वजह से ट्रेन संख्या 58033 और ट्रेन नंबर 58034 बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर को बंद कर दिया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 68041 और ट्रेन संख्या 68042 आद्रा बरकाकाना आद्रा पैसेंजर का भी परिचालन ठप रहेगा। इन दोनों ट्रेनों का परिचालन 21 मई के बाद नहीं होगा। गौरतलब है कि प्रदेश में इन दिनों स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू है। इसके तहत ई-पास के जरिए ही लोग बाहर निकल रहे हैं। कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेलवे के पास यात्रियों की कमी हो गई है। रेलवे स्टेशन बेहद कम यात्री पहुंच रहे हैं। इसके चलते ट्रेनें खाली चल रही हैं और रेलवे को घाटा लग रहा है। रेलवे बोर्ड ने रांची रेल मंडल से ऐसी ट्रेनों की सूची मांगी थी, जिनमें बेहद कम यात्री सफर करते हैं। रांची रेल मंडल से लगभग दर्जन भर ट्रेनों की सूची भेजी गई थी। रांची रेल मंडल के सूत्रों के अनुसार इन ट्रेनों में ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनें हैं। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि पैसेंजर ट्रेनें झारखंड के अंदर ही एक शहर से दूसरे शहर को चल रही हैं। इस वजह से पैसेंजर ट्रेनों में बेहद कम यात्री सफर कर रहे हैं। जबकि लंबी दूरी की ट्रेनें एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश के शहरों में जा रही हैं। उनमें यात्रियों की संख्या पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों की संख्या के मुकाबले कुछ ज्यादा होती है। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे बोर्ड को जो सूची भेजी गई है, उनमें से एक-एक करके ट्रेनों का परिचालन बंद किया जा रहा है।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Source: Dainik Jagran May 19, 2021 01:18 UTC