पार्टी थी मलाइका अरोड़ा की लेकिन गजब की हॉट बनकर पहुंचीं गौरी खान और करीना कपूर खान, देखिए तस्वीरें - News Summed Up

पार्टी थी मलाइका अरोड़ा की लेकिन गजब की हॉट बनकर पहुंचीं गौरी खान और करीना कपूर खान, देखिए तस्वीरें


करीना का लव ऑल ब्लैक अपनी करीबी दोस्त की पार्टी में धूम मचाने के लिए करीना कपूर ने बहुत ही गो-टू-गो लुक कैरी किया था, जोकि एक तरह का टू पीस सेपरेट्स सेट था। करीना ने अपने लिए ब्लैक एंड वाइट ड्यूल कलर पैलेट वाला अपर चुना था, जिसे उन्होंने फॉ लेदर हॉट मिनी स्कर्ट की एक जोड़ी के साथ वेअर किया था। बेबो का टॉप जेबरा क्रॉसिंग स्ट्राइप्स के साथ था, जो स्किनी फिट पैटर्न में डिज़ाइन किया गया था। इस टू पीस सेट को स्टेटमेंट बनाने के लिए पूरी तरह लेदर कपड़े का इस्तेमाल किया था, जो फिटिंग में होने के साथ-साथ अपने में एक शाइनीयर इफेक्ट ऐड ऑन कर रहा था। वहीं स्कर्ट फ्लैट मिनी लुक में थी, जो न केवल करीना की टोंड लेग्स और कर्व्स को अच्छे से हाइलाइट कर रही थी बल्कि उन्हें लंबा दिखाने में भी मदद कर रही थी।गौरी का अंदाज निकला एकदम निराला मलाइका की पार्टी के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने फ्रेंच फेमस फैशन डिज़ाइनर Alexandre Vauthier की डिज़ाइन की हुई एनिमल प्रिंट ड्रेस चुनी थी, जिसे उन्होंने बहुत ही रिलैक्स्ड लुक देते हुए सिंपल स्टाइलिंग के साथ राउंड ऑफ किया था। गौरी की ड्रेस पूरी तरह क्रेप-विस्कोस और स्पैन्डेक्स जैसे मिक्स्ड फैब्रिक में बनी थी, जोकि पहनने में बहुत ही हल्का मटीरियल था। ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन के साथ 3/4 स्लीव्स थीं, जिसमें स्टाइल कोशंट के लिए थाइस स्लिट ऐड की थी। ड्रेस बॉडीटाइप पैटर्न में थी, जो न तो बहुत ज्यादा टाइट फिट लुक में ही न ही बहुत ढीली।


Source: Navbharat Times June 07, 2021 04:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...