पायथन / होदी के अंदर हाथ डाला तो बाजू पर लिपट गया 8 फीट लंबा अजगर - News Summed Up

पायथन / होदी के अंदर हाथ डाला तो बाजू पर लिपट गया 8 फीट लंबा अजगर


Dainik Bhaskar Jun 03, 2019, 02:57 PM ISTगगरेट के दियोली में खेतों में सिंचाई कर रहे संदीप ने होदी में हाथ डाला तो चिल्लाकर भागारस्सी व डंडे की मदद से अजगर को काबू कर ग्रामीणों ने किया वन विभाग के हवालेऊना. खेतों में सिंचाई कर रहे संदीप कुमार को जब पानी कम लगा तो वह जमीन के अंदर बने पानी के टैंक को देखने गया। जब उसने होदी में हाथ डाला तो एक अजगर उसकी बाजू पर लिपट गया। घबराए संदीप कुमार ने जोर से हाथ झटक कर खुद को अजगर से बचाया। जोर से चिल्लाया और फिर गांव की ओर भागने लगा। उसकी चीखों की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए। संदीप ने सारी जानकारी ग्रामीणों को दी जिसके बाद अजगर पर काबू पाया गया।मिली जानकारी के मुताबिक गगरेट विधानसभा क्षेत्र के तहत दियोली में 8 फीट लंबा यह अजगर दो गीदड़ों को अपना निवाला बनाकर होदी के अंदर छिपा हुआ था। संदीप की चीखें सुनकर जब ग्रामीण इसके पास पहुंचे तो यह होदी से बाहर था। इसके बाद ग्रामीणों ने रस्सियों व डंडे की मदद से अजगर को काबू कर वन विभाग के हवाले कर दिया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच अजगर को डिब्बे में बंद कर अपने साथ ले गई।


Source: Dainik Bhaskar June 03, 2019 09:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */