चीन ने अमेरिका को दी युद्ध की धमकी, चिंतित हुए अन्य पड़ोसी देश, हो रहा सैन्य शक्ति का आकलन - News Summed Up

चीन ने अमेरिका को दी युद्ध की धमकी, चिंतित हुए अन्य पड़ोसी देश, हो रहा सैन्य शक्ति का आकलन


नई दिल्ली, जेएनएन। चीन के अमेरिका को युद्ध की धमकी दिए जाने के बाद अब अन्य देश चिंतित हो गए हैं। ये सवाल भी उठने लगा है कि यदि युद्ध हुआ तो बाकी देशों का क्या होगा। कौन-से देश इनका साथ देंगे? कौन-से युद्ध से दूर रहेंगे? आर्थिक और सामाजिक तौर पर क्या-क्या समस्याएं आएंगी? वैसे तो दोनों ही देश सैन्य शक्ति के मामले में कमजोर नहीं है, दोनों की अपनी-अपनी सैन्य क्षमता है। दोनों ही इसको बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। यदि इन दोनों देशों के बीच युद्ध होता है तो निश्चित रूप से बड़े पैमाने पर नुकसान होगा। दोनों देशों के बीच युद्ध की संभावना के बाद ये सवाल भी उठ रहे हैं कि कौन-कौन से देश इनकी किस तरह से मदद करेंगे? इस मदद का क्या असर होगा।उधर अमेरिका का कहना है कि चीन लगातार दुनियाभर में अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ा रहा है। अपनी बीआरआई परियोजना के तहत वह अलग-अलग देशों में अपने मिलिट्री बेस बना रहा है। चीन ने इसके लिए बीआरआई परियोजना में अरबों डॉलर निवेश किया है।पेंटागन ने रिपोर्ट में कहा कि चीन परमाणु क्षमता वाली मिसाइल, एसैट हथियारों और पनडुब्बियों के विकास में निरंतर काम कर रहा है। वह पाकिस्तान समेत कई देशों में अपने सैन्य भंडार तैयार कर रहा है। विदेशी धरती पर चीनी सेना को पहुंचाना वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत को बढ़ाने की नीति के तहत किया जा रहा है। चीन की सबमरीन नियमित तौर पर कराची में मौजूद रहती हैं।पश्चिमी एशिया, प्रशांत क्षेत्र में दिलचस्पीपेंटागन की रिपोर्ट में कहा गया कि पश्चिमी एशिया-प्रशांत क्षेत्र और दक्षिण पूर्व एशिया में चीन की खास दिलचस्पी है। वह यहां अपने मिलिट्री बेस बनाना चाहता है। सैन्य क्षमता बढ़ाने के पीछे चीन का मुख्य उद्देश्य ताइवान, दक्षिण और पूर्व चीनी महासागरों में किसी भी तरीके के अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप को रोकना है।पाक को अरबों के हथियार बेचेरिपोर्ट में एक दावा ये भी किया गया है कि चीन भारत को कमतर दिखाने के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल करता है। चीन ने पाकिस्तान को करीब 5 अरब डॉलर से अधिक के हथियार बेचे हैं। इनमें कैगॉन्ग आर्म्ड ड्रोन से लेकर, छोटे हथियार और 8 युआन-क्लास सबमरीन व 4 टाइप-054ए मल्टी-रोल युद्ध पोत शामिल हैं।सबमरीन में कर रहा सुधारचीन लगातार अपनी जमीनी और परमाणु क्षमता वाले सबमरीन में सुधार कर रहा है और परमाणु क्षमता वाली हवाई बैलिस्टिक मिसाइल को विकसित करने के साथ ही परमाणु परीक्षण करने पर काम कर रहा है।किसकी सैन्य शक्ति सबसे दमदार?


Source: Dainik Jagran June 03, 2019 09:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */