पाकिस्तान में शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत कर रही थी ईसाई दुल्हन, अगले दिन घर पहुंचा भाई तो उड़े होश... - News Summed Up

पाकिस्तान में शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत कर रही थी ईसाई दुल्हन, अगले दिन घर पहुंचा भाई तो उड़े होश...


पाकिस्तान में पति ने शादी के एक दिन बाद की ईसाई दुल्हन की हत्यापाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक ईसाई दुल्हन को उसके पति द्वारा शादी के एक दिन बाद ही रहस्यमयी परिस्थितियों में यातना देकर मार दिए जाने का मामला सामने आया है. सवेरा मकबूल (30) की शादी लाहौर स्थित शमा कॉलोनी के रहने वाले आसिफ जान से पिछले शनिवार को हुई थी. सवेरा के भाई सुलेमान मसीह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार सवेरा को उसके पति आसिफ जान और उसके घरवालों ने भीषण यातनाएं दीं. मसीह ने पुलिस से कहा, ‘‘जब हम शादी की अगली सुबह जान के घर पारंपरिक नाश्ता देने पहुंचे तो हमें बताया गया की सवेरा की तबीयत खराब है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. रशीद ने कहा कि जान को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.


Source: NDTV January 01, 2020 05:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */