खास बातें दुनियाभर में आतिशबाजी के साथ नए साल का किया गया स्वागत कई देशों में अलग-अलग तरह से मनाया गया नए साल का जश्न लोगों ने धूमधाम से किया नए साल का स्वागतनया साल 2020 (New Year 2020) के मौके पर केवल देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला. इमारते रंगीन रोशनी से जगमगाने लगी और लोग एक दूसरे को नए साल की बधाई देते हुए नजर आए. यह भी पढ़ें: नए साल के जश्न पर जमकर थिरके ITBP और CRPF के जवान, देखें VIDEOऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया गया. pic.twitter.com/aEwHGiTOy9 — ANI (@ANI) December 31, 2019थाइलैंड के चाओ फ्राया नदी पर भी आतिशबाजी के साथ नए साल का जश्न मनाया गया. वहीं चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में भी नए साल की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
Source: NDTV January 01, 2020 05:37 UTC