पाकिस्तान : सिख व्यक्ति रोजेदार मुस्लिमों को दे रहा है खरीदारी में छूटपाकिस्तान के कबायली जिले में एक सिख कारोबारी अशांत क्षेत्र में शांति एवं भाईचारा को बढ़ावा देने के लिए रमजान के पाक महीने में मुस्लिम रोजेदारों को खरीदारी में छूट दे रहा है. खैबर पख्तूनख्वा के जमरूद तहसील में नारंज सिंह ने दुकान खोल रखी है, जहां वह सरकार की कीमत नियंत्रण समिति द्वारा तय दर से बेहद कम कीमत पर जरूरी सामान बेच रहे हैं. खाद्य वस्तुएं मूल दर से 10 से 30 रुपये कम की कीमत पर बिक रही हैं. पेशावर में रहने वाले अधिकतर सिख वैसे परिवारों से आते हैं जो इससे पहले संघ शासित कबायली क्षेत्र (एफएटीए) के अलग-अलग हिस्सों में रहते थे. इनपुट - भाषाVIDEO: पुलवामा पर झूठ बोल रहा है पाकिस्तान?
Source: NDTV May 17, 2019 10:52 UTC