अमेजन विवाद / बाबा रामदेव ने कहा- कंपनी माफी मांगे, हमेशा भारत के ही देवताओं का अपमान क्यों होता है - News Summed Up

अमेजन विवाद / बाबा रामदेव ने कहा- कंपनी माफी मांगे, हमेशा भारत के ही देवताओं का अपमान क्यों होता है


Dainik Bhaskar May 17, 2019, 04:33 PM ISTअमेजन की वेबसाइट पर हिंदू देवताओं के चित्र वाले टॉयलेट कवर, जूतों की बिक्री का मामलाट्विटर पर लोगों ने बायकॉटअमेजन हैशटैग से कंपनी के खिलाफ मुहिम छेड़ीनई दिल्ली. अमेजन की वेबसाइट पर हिंदू देवताओं के चित्र वाले टॉयलेट कवर, जूते और डोरमेट जैसी वस्तुएं बेचने पर अमेजन की निंदा हो रही है। पतंजलि के फाउंडर बाबा रामदेव ने कहा है कि अमेजन को माफी मांगनी चाहिए। रामदेव ने ट्वीट कर सवाल किया- हमेशा भारत के ही पूर्वज देवी देवताओं का अपमान क्यों? विरोध में लोगों ने मोबाइल से अमेजन ऐप हटायासोशल मीडिया पर गुरुवार से #बायकॉटअमेजन हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। अमेजन पर भगवान शिव और गणेश की तस्वीरों वाले डोरमेट बिकने की तस्वीरें सामने आने के बाद कई लोग मोबाइल से अमेजन का ऐप हटा रहे हैं। अमेजन के बायकॉट की मुहिम भी तेजी से बढ़ रही है। लोग एक दूसरे से अपील कर रहे हैं कि अमेजन का सार्वजनिक बहिष्कार किया जाना चाहिए। इससे पहले अमेजन पर तिरंगे वाला डोरमेट बिकने का मामला सामने आया था। तब लोगों ने कंपनी को चेतावनी दी थी।आपत्तिजनक प्रोडक्ट हटा रहे: अमेजनअमेजन का कहना है कि सभी विक्रेताओं को कंपनी की गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए। ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जिन प्रोडक्ट पर सवाल उठ रहे हैं उन्हें स्टोर से हटाया जा रहा है।


Source: Dainik Bhaskar May 17, 2019 10:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */