पाकिस्तान: दो अलग-अलग धमाकों में अबतक 6 की मौत, 8 घायलपाकिस्तान के एक अस्पताल में बड़ा धमाका हुआ है। एक महिला आत्मघाती हमलावर ने अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में खुद को उड़ा लिया। धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोगों गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।बताया जा रहा है कि ये धमाका पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान के जिला मुख्यालय अस्पताल में हुआ है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक आत्मघाती हमलावर ने मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों सहित उन लोगों पर हमला किया जो अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में जा रहे थे।धमाके के बाद बचाव दलों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है।इससे पहले रविवार सुबह पाकिस्तान के कोटला सैदपुर इलाके में एक पुलिस चौकी पर अज्ञात हमलावरों में फायरिंग कर दी। इस हमले में 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।Posted By: Manish Pandey
Source: Dainik Jagran July 21, 2019 05:34 UTC