खास बातें बारिश की वजह से बढ़े दाम टमाटर के दाम में लगी आग अभी और बढ़ेंगे दामबारिश के कारण सब्जियों के दामों में भारी उछाल आया है. आजकल थोक मंडी में टमाटर के दाम 40 से 50 रुपए किलो है जबकि फुटकर में यही टमाटर 70 से 80 रुपए किलो में बिक रहा है. अगर रास्ते बंद होते हैं तो आने वाले दिनों में टमाटर के दामों में और उछाल आ सकता है. दरअसल टमाटर की फसल ऐसी है कि अगर सस्ता हो तो किसानों को नुकसान होता है और और मंहगा हो तो परेशानी लोगों को होती है. बारिश की वजह से टमाटर के दाम आसमान पर
Source: NDTV July 21, 2019 05:26 UTC