Published: Nov 05, 2019 15:47 pm ISTphoto of golden temple from 1984 shared to compare it with kartarpur...दावाट्विटर यूजर Younis Baloch ने पाकिस्तान के करतारपुर कॉम्पलेक्स में गुरुद्वारा दरबार साहिब और भारत के अमृतसर में बने स्वर्ण मंदिर की तुलना करने के लिए दो तस्वीरें ट्वीट कीं।यूजर ने दावा किया कि पहली तस्वीर पाकिस्तान स्थित करतारपुर गुरुद्वारा की है और दूसरी भारत के स्वर्ण मंदिर की।Pakistan Kartarpur 1 India Golden temple 2 pic.twitter.com/vHvC4SJ3Gr — Younis Baloch (@Youniis_Baloch_) November 3, 2019सच क्या है? बलोच ने स्वर्ण मंदिर की जो तस्वीर ट्वीट की है वह 1984 में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद खींची गई है।कैसे की पड़ताल? बलोच ने जो पहली तस्वीर ट्वीट की है वह तस्वीर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भी रेकॉर्ड समय में करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण की घोषणा के साथ ट्वीट की है।گرونانک جی کے 550ویں جنم دن کی تقریبات کے لئے ریکارڈ مدت میں کرتاپور تیار کرنے پر میں اپنی حکومت کو دلی مبارکباد پیش کرتا ہوں۔ pic.twitter.com/2cyPNbDemh — Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 3, 2019ट्वी की गई, दूसरी तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 7 फरवरी, 2014 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार की दुर्लभ तस्वीरें थीं।आपरेशन ब्लू स्टार भारतीय सेना द्वारा 1 से 8 जून 1984 को अमृतसर (पंजाब, भारत) स्थित हरिमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) परिसर को खालिस्तान समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले और उनके समर्थकों से मुक्त कराने के लिए चलाया गया अभियान था।इस ऑपरेशन के बाद स्वर्ण मंदिर का ढांचा क्षतिग्रस्त हुआ था और जो तस्वीर बलोच ने ट्वीट की है वह उसी समय की है।निष्कर्षटाइम्स फैक्ट चेक ने पाया है कि 1984 में चलाए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार से क्षतिग्रस्त हुए स्वर्ण मंदिर के फोटो को अब पाकिस्तान के करतारपुर परिसर के निर्माण स्वर्ण मंदिर की तुलना के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
Source: Navbharat Times November 05, 2019 10:18 UTC