दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर पुलिसवालों ने लगाए नारे, 'हमारा कमिश्नर कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो' - News Summed Up

दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर पुलिसवालों ने लगाए नारे, 'हमारा कमिश्नर कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो'


खास बातें वकीलों और पुलिस के झड़प का मामला पीएचक्यू के बाहर दिल्ली पुलिस का विरोध प्रदर्शन किरण बेदी की तस्वीर वाले पोस्टर भी दिखेतीस हज़ारी कोर्ट में शनिवार को वकीलों और पुलिस के बीच हुए झड़प के दो दिन बाद मंगलवार को पुलिस हेडक्वार्टर (PHQ) के बाहर दिल्ली पुलिस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर कुछ पुलिस के लोगों ने किरण बेदी की तस्वीर हाथ में लेकर नारे लगा रहे थे, ''हमारा सीपी (कमिश्नर ऑफ पुलिस) कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो.'' किरण बेदी के पोस्टर के साथ 'वी नीड यू' (हमें आपकी जरूरत है) का कैप्शन लिख रखा था. दिल्ली की अलग-अलग अदालत परिसरों में पुलिस और मीडिया के अलावा आम लोगों के साथ मारपीट की गई थी. https://t.co/503H4UeQCFpic.twitter.com/EpNKvvrXsM — ANI (@ANI) November 5, 2019आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों ने 'हमें न्याय चाहिए' के नारे लगाए और कहा कि हमें असुरक्षा का एहसास हो रहा है.


Source: NDTV November 05, 2019 09:54 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */