पाकिस्तानी फैन को किये गए एक ट्वीट के कारण ट्रोल हो रहे हैं बिग बॉस विनर के पति - News Summed Up

पाकिस्तानी फैन को किये गए एक ट्वीट के कारण ट्रोल हो रहे हैं बिग बॉस विनर के पति


अनुप्रिया वर्मा,मुंबई। बिग बॉस विजेता दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम अपनी ओर से किये गए एक ट्वीट के कारण लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। ट्रोल होने की वजह यह है और हंगामा इसलिए हो रहा है कि उन्होंने एक पाकिस्तानी फैन को जो जवाब दिया है, उससे उनके हिन्दुस्तानी फैन आहत हो रहे हैं।दरअसल, फिल्म बटालियन 609 में शोएब सैनिक की भूमिका में हैं। ऐसे में एक पाकिस्तानी फॉलोवर ने उनसे पूछा कि वह एंटी- पाकिस्तानी फिल्म क्यों कर रहे हैं? इस पर शोएब ने कहा है कि पापी पेट के लिए करना पड़ता है। एंटरटेनमेंट को एंटरटेनमेंट के हिसाब से देखिए। उनके इसी ट्वीट पर हंगामा हो गया है। उन्हें उनके कई फैन्स ट्रोल कर रहे हैं।उनके फैन्स उन्हें कह रहे हैं कि उन्हें तो खुशी होनी चाहिए कि उन्हें भारतीय सैनिक का किरदार निभाने का मौका मिला है और वह ऐसी बात कह रहे हैं। हालांकि शोएब ने अपनी अगली ट्वीट में अपनी बात रखते हुए कहा है कि मैं जानता हूं, मेरा खुदा जानता है कि मैं अपने देश को किस कदर प्यार करता हूं और मुझे इसके लिए किसी को प्रूफ देने की जरूरत नहीं है। लेकिन मुंबई की भाजपा नेता अंकिता सूद ने इसे आड़े हाथों लिया है। उनका कहना है कि अच्छा तो ये आप सिर्फ पैसे के लिए करते हैं। भारत के लिए कोई प्यार नहीं आपको। आपको भारत से अधिक पैसे कमाने के अवसर और कहां मिलेंगे। आप अपनी इंडियन फैन फॉलविंग कम करेंगे। शोएब ने कहा है कि उन्होंने मस्ती में ही यह बात कही थी। वह खुद को प्राउड इंडियन ही मानते हैं।यह भी पढ़ें: इस साल भी शादियों का मौसम, सबसे पहले ये स्टार सन लेगा सात फेरेPosted By: Manoj Khadilkar


Source: Dainik Jagran January 08, 2019 09:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */