उत्तरप्रदेश / पीलीभीत में एक परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आखिरी बार सभी ने पीया था दूध - News Summed Up

उत्तरप्रदेश / पीलीभीत में एक परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आखिरी बार सभी ने पीया था दूध


जहानाबाद इलाके के बनीपुर गांव का मामलापुलिस ने दूध व खाने का सैंपल कब्जे में लिया, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंकाDainik Bhaskar Jan 08, 2019, 03:43 PM ISTपीलीभीत. थाना जहानाबाद क्षेत्र के बेनीपुर गांव में सोमवार रात एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पाकर डीएम और एसपी गांव पहुंचे। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉयड मौत के कारणों को ढूंढ रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है।खाना खाने के बाद सभी ने पीया था दूधपुलिस के मुताबिक, 55 वर्षीय बेगराज, उनकी पत्नी रामबती (52), बेटा नेमचन्द्र (40) और बहू ममता (38), 25 साल की बेटी गायत्री ने सोमवार रात को खाने के बाद दूध पीया था। सुबह जब इस परिवार में कोई हलचल नहीं देखी गई तो पड़ोसी घर में दाखिल हुए। नेमचंन्द्र बेहोशी की हालत में था। अन्य परिजनों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीण नेमचन्द्र को अस्पताल लेकर निकले। लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।एसपी बालेंदु भूषण सिंह ने बताया कि दूध में ही कोई जहरीला पदार्थ था। फॉरेंसिक टीम ने मौके से खाना व दूध को कब्जे में ले लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि नेमचन्द्र से दो लोग सोमवार को मिलने आए थे। इसलिए जहर देकर हत्या करने की संभावना हो सकती है। एसपी ने कहा कि जहरीला पदार्थ किसी ने खिलाया या फिर खुद खाया गया, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।रेलवे कर्मी था नेमचंद्रनेमचन्द्र पंत नगर रेलवे में नौकरी करता था। वह छुट्टी लेकर पत्नी के साथ घर आया था। बेगराज के तीन अन्य और बेटे हैं, जो एटा में रह रहे हैं। एक पढ़ाई करता है, दो बेटे पशु चिकित्सा विभाग में डॉक्टर हैं। साथ ही तीन अन्य बेटियां भी हैं। जिसमें 2 बेटियों की शादी हो गई है। बेगराज की एक अविवाहित बेटी गायत्री साथ रहती थी।


Source: Dainik Bhaskar January 08, 2019 09:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */