पांच दिन में सात लोग डूबे: दोस्तों संग बालोतरा से आया था घूमने, तखतसागर में डूबा युवक - News Summed Up

पांच दिन में सात लोग डूबे: दोस्तों संग बालोतरा से आया था घूमने, तखतसागर में डूबा युवक


Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurCame To Visit Balotra With Friends, A Young Man Drowned In Takhtsagarपांच दिन में सात लोग डूबे: दोस्तों संग बालोतरा से आया था घूमने, तखतसागर में डूबा युवकयुवक का शव बाहर लाकर उसकी जांच करते गोताखोर।शहर के तखतसागर में मंगलवार शाम एक युवक की डूबने से मौत हो गई। बालोतरा निवासी यह युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए आया था। पहाड़ी पर बैठे रहने के दौरान पांव फिसलने से वह पानी में गिर पड़ा। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाला।बालोतरा निवासी विक्रम आज साम अपने दो दोस्तों के साथ तखतसागर घूमने के लिए आया था। उसने दोस्तों के साथ पहले पानी में स्नान किया और बाद में पहाड़ी पर जाकर बैठ गए। इस दौरान उसका पांव फिसला और वह गहरे पानी में जा गिरा। उसके गिरते ही दोस्तों ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। उनकी आवाज सुन भरत चौधरी, सुनील वाल्मिकी, अशोक सिंह व जितेन्द्र मालवीय मौके पर पहुंचे और उन्होंने विक्रम की तलाश शुरू की। थोड़ी देर में उसका शव गहरे पानी में झाड़ियों के बीच फंसा हुआ मिल गया। बाद में पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।उल्लेखनीय है कि शहर के प्रमुख जलस्रोत तखतसागर व कायलाना सुसाइड पाइंट बनते जा रहे है। इन दोनों जलाशयों पर गत पांच दिन में सात लोग अपनी जान गंवा चुके है।


Source: Dainik Bhaskar August 17, 2021 15:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */