आकाश कुमार, औरंगाबाद : बिहार में पीले बालू के काले खेल में औरंगाबाद और भोजपुर में एसपी-एसडीपीओ नप गए। रोहतास में एसडीओ पर गाज गिरने के बावजूद यह खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सितम्बर तक राज्य की नदियों से बालू की निकासी पर NGT की रोक के बावजूद आज भी यह खेल धड़ल्ले से जारी है। इस बीच औरंगाबाद के देव इलाके में इस खेल में होने वाली डील का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक ट्रैक्टर चालक बता रहा है कि थाने के छोटा बाबू रोजाना 100 रुपए यानी महीने का तीन हजार रुपए लेते हैं।
Source: Navbharat Times August 17, 2021 14:48 UTC