पहाड़ की खदान में मिला महिला का शव, हत्या का आरोप - News Summed Up

पहाड़ की खदान में मिला महिला का शव, हत्या का आरोप


संवाद सहयोगी, कबरई (महोबा) : कस्बे के रमकुंडा पहाड़ की खदान में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के भाई ने पति समेत ससुरालियों पर हत्या कर खदान में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत लेकर जांच शुरू की है।आंबेडकर नगर निवासी बलदू श्रीवास की 25 वर्षीय बेटी जानकी की शादी महेवा गांव निवासी भगवान दीन के साथ हुई थी। वर्तमान में तीन वर्षीय पुत्री व एक वर्ष का पुत्र भी था। भगवानदीन राजीव नगर मोहल्ले में पंच पहाड़ी मंदिर के पास परिवार समेत रहता है। वह क्रशर प्लांट में लोडर ऑपरेटर का काम करता था। सुबह करीब 11 बजे घरवालों को लोगों ने बताया कि रमकुंडा पहाड़ में बेटी जानकी का शव पड़ा है।पुलिस को दी शिकायत में भाई शीतल ने बताया कि जानकी के पति भगवानदीन, ससुर द्वारिका, देवर कल्लू सहित पांच लोगों पर बहन की हत्या कर शव को पहाड़ की खदान में फेंक दिया है। शव के पास नहीं मिला खूनभाई शीतल का आरोप है कि शव के पड़े होने की जगह पर खून का न मिलना भी हत्या कहीं और करके शव फेंके जाने की पुष्टि करता है। वहीं थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि मायके पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों के मद्देनजर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की असली वजह पता चल सकेगी।आए दिन मारपीट करने का लगाया आरोपकरीब आठ माह पूर्व 15 सितंबर 2020 को भी जानकी के भाई शीतल ने कबरई थाने में प्रार्थना पत्र देकर पति, ससुर, सास, देवर आदि के द्वारा बहन जानकी को दहेज के लिए आए दिन पीटे जाने व लगातार प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की थी। मायके पक्ष के लोगों ने जानकी के ससुरालियों पर उनके साथ भी गाली गलौज करने व धमकी देने का आरोप लगाया था। उस समय पुलिस के दखल के चलते दोनों पक्षों का समझौता कर दिया गया था। पति पत्नी एक साथ रहने को राजी हो गए थे। आठ माह बाद ही युवती की मौत हो जाने से मायके पक्ष के आरोप सही साबित हुए। मां की मौत ने दो मासूम बच्चों के जीवन को असुरक्षित कर दिया है।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran May 11, 2021 13:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */