ऑनलाइन ठगी में फंसे डॉक्टर: कस्टम अधिकारी बन स्पैन से पार्सल आने का झांसा दिया, ऑनलाइन 1.21 लाख रुपए लेने के बाद कर दिया फोन बंद - News Summed Up

ऑनलाइन ठगी में फंसे डॉक्टर: कस्टम अधिकारी बन स्पैन से पार्सल आने का झांसा दिया, ऑनलाइन 1.21 लाख रुपए लेने के बाद कर दिया फोन बंद


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurCustom Officer Turned Thug, Implicated Doctor In Fraud,1.21 Lakhs Cheated Online In JaipurAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपऑनलाइन ठगी में फंसे डॉक्टर: कस्टम अधिकारी बन स्पैन से पार्सल आने का झांसा दिया, ऑनलाइन 1.21 लाख रुपए लेने के बाद कर दिया फोन बंदजयपुर 19 घंटे पहलेकॉपी लिंकप्रतीकात्मक तस्वीरकस्टम अधिकारी बनकर ठगों ने एक डॉक्टर से 1.21 लाख रुपए ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर करवा लिए। डॉक्टर को स्पेन से पार्सल आने का झांसा दिया गया। पहली बार कस्टम और दूसरी बार रजिस्ट्रेशन के नाम पर रुपए ले ठग लिए। डॉक्टर ने प्रतापनगर थाने में ठगी किए जाने का मामला दर्ज कराया है।प्रताप नगर पुलिस के अनुसार पीडित डॉक्टर मदन शर्मा साबरमती अपार्टमेंट में रहते हैं। वे खुद का क्लीनिक चलाते हैं। उन्होंने रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि 4 मई को उसके पास एक फोन आया। फोन पर एक युवक ने खुद को एयरपोर्ट पर कस्टम का अधिकारी होने की बात बताते हुए कहा कि उनके नाम से स्पेन से पार्सल आया है, इसमें महंगी चीजें हैं।पार्सल में लैपटॉप और महंगे मोबाइलशातिर ठग ने पार्सल में डॉक्टर को लैपटॉप और महंगे मोबाइल होने की बात कही। ठग ने कहा कि पार्सल को भिजवाने के लिए कस्टम और रजिस्ट्रेशन के रुपए जमा करवाने होंगे। डॉक्टर ठग के झांसे में फंस गए। दो बार में करीब 1.21 लाख रुपए ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर करवा लिए।नहीं पहुंचा पार्सल, करते रहे इंतजारऑनलाइन रुपए जमा कराने के बाद डॉक्टर पार्सल का इंतजार करते रहे। कई दिनों तक जब पार्सल नहीं आया तो डॉक्टर ने फोन पर आए नंबरों पर कॉल किया। फोन करने पर नंबर बंद मिला। तब ठगी का अहसास होने पर डॉक्टर ने प्रताप नगर थाने पहुंच कर ठगी का मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस बैंक की डिटेल के आधार पर शातिर ठगों की जांच में जुटी है।


Source: Dainik Bhaskar May 11, 2021 12:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */