पर्यावरण का अनूठा संदेश: पौधे हाथ में लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे, ग्रीनमैन ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश - News Summed Up

पर्यावरण का अनूठा संदेश: पौधे हाथ में लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे, ग्रीनमैन ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


Hindi NewsLocalRajasthanBarmerThe Message Of Environmental Protection Is Being Given By Carrying Oxygen Plant Of Plants, Take A Pledge To Save The Future Generationपर्यावरण का अनूठा संदेश: पौधे हाथ में लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे, ग्रीनमैन ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेशबाड़मेर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकपौधो का ऑक्सीजन प्लांट लेकर बैठा नरपत सिंह राजपुरोहित।कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत से न जाने कितने लोगों की जान गई है। लोगों को ऑक्सीजन की महत्ता समझने तथा पर्यावरण को बचाने के साथ प्रकृति के साथ छेड़छाड़ न करें, इस संदेश को लेकर ग्रीनमैन नाम से मशहूर नरपत सिंह राजपुरोहित ऑक्सीजन प्लांट (पौधों को लेकर) साथ लेकर, मास्क पहनकर शनिवार को शहर के अधिकारियों, विधायकों के पास पर्यावरण बचाने का संदेश लेकर पहुंचे।देशभर में कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को ऑक्सजीन के लिए इधर-उधर भागते हुए देखा है। ऑक्सीजन की महत्ता का संदेश लेकर नरपत जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों से मिले। पर्यावरण प्रेमी नरपत का कहना है कि मेरा पेड़-पौधे लेकर ऑक्सीजन मास्क लगाकर घूमने का कारण यह है कि सभी लोग यह प्रण लें कि पर्यावरण को बचाएंगें।ऑक्सीजन प्लांट को लेकर घूमने का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। जिस तरह महामारी में लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भटक रहे थे और अफरा-तफरी मची हुई थी। भविष्य में ऐसा वापस न हो और भावी पीढ़ी को सुरक्षित बनाने के लिए हम सभी पर्यावरण को बचाएंगे।2013 कर रहे पर्यावरण बचाने का कामनरपत राजपुरोहित 2013 से लेकर अब तक पर्यावरण संरक्षण का काम कर रहे हैं। नरपत सिंह अभी तक 89300 पौधे लगा चुके हैं। इसमें 70 प्रतिशत पौधे बड़े हो गए हैं।


Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 12:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */