Hindi NewsBusinessBusiness News Update, Share Market, You Can Use Wi Fi In Flightपरमिशन मिलने पर फ्लाइट में इस्तेमाल कर सकेंगे Wifi: सोने में तेजी और चांदी के दाम में गिरावट, रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक रिवीलनई दिल्ली 18 घंटे पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर विमानन सर्विस से जुड़ी रही। फ्लाइट में पैसेंजर्स वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल तभी कर पाएंगे, जब विमान इंडियन एयर स्पेस में 3,000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद उसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस्तेमाल की अनुमति दी जाएगी।वहीं, सोने की कीमत में तेजी और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार (5 नवंबर) को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 48 रुपए बढ़कर 78,566 रुपए हो गई है। एक दिन पहले सोने की कीमत 78,518 रुपए थी।कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर...शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल सकती है।स्कोडा कायलाक कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च होगी।टाटा स्टील के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे।पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें...1. परमिशन मिलने पर फ्लाइट में इस्तेमाल कर सकेंगे Wifi : इंडियन एयर स्पेस में 3,000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मिलेगी यह सुविधासरकार ने सोमवार को कहा कि फ्लाइट में पैसेंजर्स वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल तभी कर पाएंगे, जब विमान इंडियन एयर स्पेस में 3,000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद उसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस्तेमाल की अनुमति दी जाएगी।सरकार की ओर से यह स्पष्टीकरण नए फ्लाइट एंड मेरीटाइम कनेक्टिविटी (अमेंडमेंट) रूल्स, 2024 के तहत आया है। इससे पहले 2018 में यह अनिवार्य किया गया था कि विमान में मोबाइल कम्युनिकेशन सर्विस तभी शुरू की जा सकती है।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...2. सोने में तेजी और चांदी के दाम में गिरावट : सोना ₹48 बढ़कर ₹78,566 का हुआ, चांदी ₹221 सस्ती होकर ₹94,261 प्रति किलो बिक रहीसोने की कीमत में तेजी और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार (5 नवंबर) को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 48 रुपए बढ़कर 78,566 रुपए हो गई है। एक दिन पहले सोने की कीमत 78,518 रुपए थी।वहीं, चांदी के भाव में 221 रुपए की गिरावट रही और यह 94,261 रुपए प्रति किलो के दाम पर आ गई है। इससे पहले चांदी 94,482 रुपए पर थी। इसी महीने 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...3. थाईलैंड ने अनिश्चितकाल के लिए बढ़ाई वीजा-फ्री एंट्री : इंडियन ट्रैवलर्स बिना वीजा थाईलैंड घूम सकेंगे, 30 दिनों के लिए एंट्री मिलेगीथाईलैंड ने भारतीय नागरिकों के लिए अपनी वीजा-फ्री एंट्री पॉलिसी के अनिश्चितकालीन विस्तार की घोषणा की है। ये योजना 11 नवंबर, 2024 को खत्म होने वाली थी। इस पॉलिसी के तहत इंडियन विजिटर्स थाईलैंड में 30 दिनों तक वीजा-फ्री रह सकते हैं।वीजा-फ्री एंट्री से ट्रैवलर्स के लिए एंट्री प्रोसेस सरल बनती है जिससे उस देश में ट्रैवलर्स बढ़ते हैं। ट्रैवलर्स के बढ़ने से डाइनिंग, टूर्स और लोकल ट्रांसपोर्टेशन जैसी टूरिज्म रिलेटेड सर्विसेज की डिमांड बढ़ती है। इससे जॉल जनरेट होते हैं और इकोनॉमी को मजबूती मिलती है।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...5. दिन के निचले स्तर से 1,180 अंक संभला बाजार : सेंसेक्स 694 अंक की तेजी के साथ 79,476 पर बंद, निफ्टी में भी 371 अंक की रिकवरीसेंसेक्स मंगलवार 5 नवंबर को दिन के निचले स्तर 78,296 से 1,180 अंक संभला। दिनभर के कारोबार के बाद यह 694 अंक की तेजी के साथ 79,476 के स्तर पर बंद हुआ।निफ्टी भी दिन के निचले स्तर 23,842 से 371 अंक संभला। यह 217 अंक की तेजी के साथ 24,213 के स्तर पर बंद हुआ।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...6.
Source: NDTV November 06, 2024 07:02 UTC