पुल‍िस चौकी के बाथरूम में मह‍िला संग रंगरेल‍ियां मनाता रहा युवक, सोते रहे पुल‍िसकर्मी! VIDEO वायरल - News Summed Up

पुल‍िस चौकी के बाथरूम में मह‍िला संग रंगरेल‍ियां मनाता रहा युवक, सोते रहे पुल‍िसकर्मी! VIDEO वायरल


यूपी के हरदोई में पुल‍िस चौकी का एक वीड‍ियो वायरल हुआ ज‍िसने महकमे में हड़कंप मचा द‍िया। दरअसल ये वीड‍ियो पुल‍िस चौकी के बाथरूम में रंगरेलियां मनाते एक युवक का था। युवक पुल‍िस चौकी के बाथरूम में मह‍िला के साथ अश्‍लील हरकत कर रहा था। मामले में पुलिस की छव‍ि धूमिल होने और लापरवाही मानते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने कोतवाल और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है।संवाद सूत्र, मल्लावां। हरदोई के मल्‍लावां में राघौपुर चौकी के बाथरूम में रंगरेलियां मनाते युवक का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस की छव‍ि धूमिल होने और लापरवाही मानते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने कोतवाल और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच एएसपी पश्चिमी को सौंप कर सात दिन में आख्या मांगी है।मल्लावां कोतवाली की राघौपुर चौकी परिसर के खुले बाथरूम के अंदर महिला के साथ रंगरेलियां मनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इससे पुलिस की छव‍ि धूमिल हो रही थी। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र ने मामले की जांच कराई। जांच में वीडियो राघौपुर चौकी के बाथरूम का निकला। एएसपी ने मामले की आख्या एसपी को भेजी, जिसमें पुलिस की लापरवाही सामने आई थी। आख्या के आधार पर एसपी ने मल्लावां के कोतवाल अनिल सैनी, राघौपुर चौकी प्रभारी संजय राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस संबंध में एएसपी पश्चिम मार्तंड प्रकाश सिंह को जांच कर सात दिन में आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए। वहीं, मल्लावां कोतवाल के स्थान पर कासिमपुर के प्रभारी अनिल कुमार सिंह को मल्लावां की जिम्मेदारी सौंपी है। पिहानी के अतिरिक्त निरीक्षक लाइन हाजिर,मल्लावां से दो निरीक्षक हटाए


Source: Dainik Jagran November 06, 2024 06:06 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */