परंपरा निभाने के लिए अपने आवास से नहीं निकले सीएम योगी आदित्यनाथ, नौ दिन व्रत रहेंगे Gorakhpur Newsगोरखपुर, जेएनएन। नवरात्रि के पहले दिन रविवार की शाम गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में कलश स्थापना करने के बाद परंपरा निभाने के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह तक अपने आवास से नहीं निकले। मंदिर प्रबंधन के मुताबिक दोपहर बाद 2:00 बजे के करीब लखनऊ रवाना होने तक मुख्यमंत्री अपने आवास में ही रहेंगे। मुख्यमंत्री नौ दिन तक व्रत रहेंगे।दो घंटे की देवी की आराधनापरंपरा है कि गोरक्षपीठाधीश्वर को कलश स्थापना के बाद पूरे नवरात्र अपने आवास में ही निवास करना होता है। हालांकि मुख्यमंत्री पद के दायित्व को देखते हुए योगी के लिए ऐसा करना संभव नहीं लेकिन वह जब तक मंदिर में रहेंगे अपने आवास से बाहर नहीं निकलेंगे। उनके जाने के बाद परंपरा का निर्वहन मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ करेंगे। इससे पहले योगी ने सोमवार की सुबह शक्तिपीठ में मां भगवती के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूरे विधि-विधान से आराधना की। आराधना करीब दो घंटे चली।कैंप कार्यालय ने सुनी जनता की फरियादउधर, मुख्यमंत्री के गोरखपुर में मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सोमवार की सुबह अपनी समस्या लेकर मंदिर पहुंचे फरियादियों को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रभारी मोती लाल सिंह ने अपनी टीम के साथ सुना। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।Posted By: Pradeep Srivastavaअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
Source: Dainik Jagran September 30, 2019 04:30 UTC