पद्मा लक्ष्मी का खुलासा, 16 साल की उम्र में बॉयफ्रेंड ने किया था रेप, पहली बार अंकल ने किया था यौन शोषण - News Summed Up

पद्मा लक्ष्मी का खुलासा, 16 साल की उम्र में बॉयफ्रेंड ने किया था रेप, पहली बार अंकल ने किया था यौन शोषण


खास बातें 16 साल की उम्र में रेप बॉयफ्रेंड ने किया रेप इंडिया में अंकल ने किया यौन शोषणअमेरिकन टीवी पर्सनैलिटी, राइटर, एक्टर और मॉडल पद्मा लक्ष्मी ने हाल ही में अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में बड़ा खुलासा किया है. 'Top Chef' की होस्ट पद्मा ने बताया कि 16 साल की उम्र में उनके एक 23 साल के बॉयफ्रेंड ने उनके साथ रेप किया. इतना ही नहीं, महज 7 साल की उम्र में भी पद्मा लक्ष्मी को यौन शोषण का सामना करना पड़ा. ये बात लगभग 30 साल पहले की है जब हम दोनों न्यू ईयर की एक शाम को नाइट आउट पर थे और मैं अपने बॉयफ्रेंड के अपार्टमेंट में ही सो गई थी. अपने इस स्टेटमेंट के बाद पद्मा लक्ष्मी ने इस बात को माना कि डेट रेप का मतबल मुझे उस वक्त नहीं मालूम था.


Source: NDTV September 26, 2018 06:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */