65960371 4/6 साक्षी मलिक-सत्यव्रत कादयान Xओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने सत्यव्रत कादियान से पिछले साल शादी रचाई थी। साक्षी के पति सत्यव्रत भी उनकी ही तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर के कुश्ती खिलाड़ी हैं। सत्यव्रत 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।अपने बारे में बताएं आपके कॉमेंट थोड़ी देर बाद अपने-आप साइट पर लाइव हो जाएंगे। हमने फिल्टर लगा रखे हैं ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द या कॉमेंट लाइव न होने पाएं। लेकिन अगर किसी कारण ऐसा हुआ तो इसकी सूचना मिलते ही हम उस कॉमेंट को साइट से हटा देंगे। जो पाठक हमारे पैमानों, उपयोग के नियमों व शर्तों, प्राइवसी नीतियों या इस साइट पर लागू होने वाली किसी भी नीति का उल्लंघन करेंगे, उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा।शुक्रिया अपना कॉमेंट देने के लिये धन्यवाद. वेरिफिकेशन के लिए आपको एक ईमेल भेजी गई है। कृपया उस मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Source: Navbharat Times September 26, 2018 06:40 UTC