पत्नी ने 20 हजार रुपये दे प्रेमी से कराई थी पति की हत्या - News Summed Up

पत्नी ने 20 हजार रुपये दे प्रेमी से कराई थी पति की हत्या


संवाद सूत्र, सिसई (गुमला) : सिसई मुख्यालय स्थित बसिया रोड निवासी सुधीर उरांव (40) की हत्या उसकी पत्नी सुखमनी देवी ने ही 20 हजार रुपये की सुपारी देकर कराई थी। मालूम हो कि शुक्रवार की रात हत्या के बाद सुधीर को जामपानी से आगे चरडी टोंगरी नदी के समीप दफना दिया गया था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर सिसई पुलिस पहुंची और मृतक की पत्नी व उसके निशानदेही पर उसके प्रेमी सिसकारी गांव निवासी सैंइका उरांव को गिरफ्तार कर थाना ले गई। पूछताछ में सुखमनी देवी व उसके प्रेमी ने बताया कि सुधीर उरांव की हत्या करने के लिए सुखमनी ने उसे 20 हजार रुपये दिए थे। रुपये लेने के बाद तीन अन्य साथियों की मदद से उसके ही घर में शुक्रवार को तेजधार हथियार व लोहा की छड़ से हमला कर सुधीर की हत्या कर दी। शव को नगर जामपानी से कुछ दूर चरडी टोंगरी नदी के समीप गाड़ दिया। जिसके बाद सिसई पुलिस नदी पहुंच कर दफनाए शव को खोद कर अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। हत्या में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। मृतक अपने खपड़ेल घर के कुछ ही दूरी पर बसिया रोड में अपना घर बना कर पत्नी के साथ रहता था। जबकि मृतक का एक भाई अहिदर उरांव का परिवार और मां पुराने घर में ही रह रहे थे रविवार की सुबह जब अहिदर की पत्नी किसी काम से सुखमनी देवी से मिलने पहुंची तो देखा की पूरे घर में खून फैला है। घटना की जानकारी तुरंत महिला ने अपने पति अहिदर को दी। जब मां और अहिदर सुधीर उरांव के घर पहुंचे तो देखा कि आंगन व घर में खून के छींटे पड़े हुए है। घटना की सूचना पर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। इसकी जानकारी अहिदर उरांव ने भदौली पंचायत के मुखिया रेनू कुमारी को दी। इसी बीच मुखिया तुरंत मृतक का घर पहुंची और पुलिस को जानकारी दी।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran April 25, 2021 15:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */