Dainik Bhaskar Jun 15, 2019, 07:03 PM ISTनर्सरी से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाएं इस दौरान बंद रहेंगीपटना का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचापटना. पटना समेत पूरे बिहार में इन दिनों झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। शनिवार को पटना का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। गर्मी के चलते पटना के डीएम कुमार रवि ने जिले के सभी स्कूलों को 19 जून 2019 तक बंद रखने का आदेश दिया है। नर्सरी से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाएं इस दौरान बंद रहेंगी।मानसून के इंतजार के बीच बिहार में लू चल रही है। मौसम विभाग ने पटना में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून आने में देर हो रही है और प्री-मानसून सीजन में महज एक दिन मामूली बारिश हुई है। बारिश नहीं होने से मौसम की तल्खी बरकरार है।30 जून तक मॉनिंग शिफ्ट में चलेगा स्कूलगर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर प्रात:कालीन शिफ्ट में ही स्कूल का संचालन करना है। प्राथमिक से माध्यमिक स्तर के सभी स्कूल का संचालन 30 जून तक मॉर्निंग शिफ्ट में होगा। भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने शनिवार को सभी जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है।जिलों में मौसम की स्थिति का आकलन कर जिला प्रशासन अलग से स्कूल संचालन संबंधी आदेश जारी करता है। हालांकि शिक्षा विभाग ने राज्य स्तर पर सभी जिलों को प्रात:कालीन सत्र में संचालित करने के लिए कहा है।
Source: Dainik Bhaskar June 15, 2019 10:27 UTC