हिमाचल / मनाली में नेपाली युवती से दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में लगी पुलिस - News Summed Up

हिमाचल / मनाली में नेपाली युवती से दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में लगी पुलिस


Dainik Bhaskar Jun 15, 2019, 03:56 PM ISTशादी का झांसा देकर पिछले कई दिनों से कर रहा था दुष्कर्मआरोपी के घर में ही रहती थी युवतीकुल्लू. मनाली में एक युवती से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घटना की शिकार युवती आरोपी के घर में ही रहती थी। इस दौरान आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म का युवती ने आरोप लगाया है।पुलिस के अनुसार यह घटना मनाली में हुई है। आरोपी युवक मनाली का ही रहने वाला है जबकि युवती नेपाल की रहने वाली है।पुलिस ने युवती का मैडीकल करवाया, जिसमें लड़की से दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। कुल्लू महिला थाना पुलिस की टीम युवती को साथ लेकर उन जगहों की निशानदेही भी करेगी जहां-जहां आरोपी ने युवती को हवस का शिकार बनाया है।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। एएसपी राजकुमार चंदेल ने घटना को लेकर मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।


Source: Dainik Bhaskar June 15, 2019 10:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */