पटना साहिब में बीजेपी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो के लिए एक खास रूट जानबूझकर चुना है. बिहार की राजधानी पटना के पटना साहिब (Patna Sahib) संसदीय क्षेत्र में उनका रोड शो शनिवार को आयोजित किया जा रहा है. लेकिन इस रोड शो के लिए जो रास्ता चुना गया है उससे साफ है कि यह आयोजन जानबूझकर बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा को (Shatrughan Sinha) चुनौती देने के लिए हो रहा है. कदम कुंज से सिन्हा का पैतृक घर कुछ ही मीटर की दूरी पर है, जहां से रोड शो शुरू होगा. बीजेपी नेताओं का मानना है कि रोड शो का यह रूट जानबूझकर चुना गया है जिससे शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को उनकी औकात बताई जाए.
Source: NDTV May 08, 2019 11:10 UTC