पंजाब / आमदपुर एयरबेस पर उतरी भारतीय सेना की ग्रेनेडियर विंग, संयुक्त युद्ध अभियान में भाग लेने गए थे सैनिक - News Summed Up

पंजाब / आमदपुर एयरबेस पर उतरी भारतीय सेना की ग्रेनेडियर विंग, संयुक्त युद्ध अभियान में भाग लेने गए थे सैनिक


कई देशों की सेना के जवान पहुंचे थे इस युद्धाभ्यास में9 देशों की सेना में से भारत को सबसे बेहतर माना गयाDainik Bhaskar Sep 26, 2019, 03:10 PM ISTआदमपुर. भारतीय सेना के जवान रूस में हुए युद्धाभ्यास के बाद देश लौट आए है। वीरवार को पहुंचे भारतीय सेना की ग्रेनेडियर विंग के जवान एक विमान में आदमपुर एयरबेस में उतरे। यहां कई देशों के जवान युद्धाभ्यास के लिए पहुंचे हुए थे।भारतीय सेना के जवानों के साथ रूस की सेना सहित कई अन्य देशों के सेना जवानों ने कई दिनों तक एक साथ युद्धाभ्यास किया और और एक-दूसरे को नई तरह की जानकारियां दी। रूस के सेंट्रल मिलिट्री कमीशन की ओर से इस युद्धाभ्यास का आयोजन किया था जिसमें 9 देशों के जवानों ने हिस्सा लिया।भारतीय सेना के जवानों को रूस के रक्षा मंत्री ने वहां अपने युद्ध कौशल और बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण मैडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।


Source: Dainik Bhaskar September 26, 2019 09:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */