मुंबई / पीएमसी बैंक के चेयरमैन समेत 14 अफसरों के खिलाफ ग्राहकों ने पुलिस केस किया - News Summed Up

मुंबई / पीएमसी बैंक के चेयरमैन समेत 14 अफसरों के खिलाफ ग्राहकों ने पुलिस केस किया


ग्राहकों का आरोप- अधिकारियों ने जमा रकम का दुरुपयोग कियापीएमसी पर आरबीआई 6 महीने का प्रतिबंध लगा चुकाबैंक ने कहा- ग्राहकों का पैसा सुरक्षित, पर्याप्त नकदी मौजूदDainik Bhaskar Sep 26, 2019, 03:09 PM ISTमुंबई. पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) के ग्राहकों ने बैंक के चेयरमैन समेत 14 अधिकारियों के खिलाफ गुरुवार को सायन पुलिस थाने में केस दर्ज करवा दिया। ग्राहकों का आरोप है कि अधिकारियों ने उनकी रकम का दुरुपयोग किया। पीएमसी पर आरबीआई ने मंगलवार को 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया। ग्राहक 1000 रुपए से ज्यादा रकम नहीं निकाल सकते।देनदारियों के लिए पर्याप्त नकदी मौजूद: पीएमसीबैंक ने बुधवार को ग्राहकों का डर दूर करने की कोशिश की। ग्राहकों से कहा कि उनका पैसा सुरक्षित है। सभी देनदारियों के लिए बैंक के पास पर्याप्त नकदी मौजूद है। बैंक के निलंबित एमडी जॉय थॉमस ने गुरुवार को भी ये बात दोहराई। उन्होंने कहा कि एचडीआईएल के कर्ज के अलावा बाकी लोन सुरक्षित हैं।थॉमस ने कहा कि आरबीआई ने एचडीआईएल के खाते की वजह से ही पीएमसी पर प्रतिबंध लगाए। एचडीआईएल पिछले कुछ सालों से कर्ज का भुगतान नहीं कर रही। हालांकि, थॉमस ने ये नहीं बताया कि पीएमसी ने एचडीआईएल को कितना कर्ज दे रखा है। उधर, पीएमसी के कर्मचारियों ने गुरुवार को एचडीआईएल के मालिक के घर के बाहर प्रदर्शन किया।


Source: Dainik Bhaskar September 26, 2019 09:39 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */