न कैमरा, न रोड शो : मजदूरों, सब्जी और रेहड़ी वालों के पैसे से चलने वाली पार्टी का घोषणापत्र - News Summed Up

न कैमरा, न रोड शो : मजदूरों, सब्जी और रेहड़ी वालों के पैसे से चलने वाली पार्टी का घोषणापत्र


नेता जब रैलियां करते हैं हैं मीडिया के कैमरे चारो तरफ आप को दिखाई देते हैं. ऐसी ही एक पार्टी है 'क्रांतिकारी मज़दूर पार्टी'. इस पार्टी के सदस्य पहले भी कई बार मज़दूरों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके अलावा वज़ीरपुर के इस्पात उद्योग मज़दूरों की हड़ताल से लेकर दिल्ली के आंगनवाड़ी महिलाकर्मियों की हड़ताल में भागीदारी की है. इस पार्टी के नेताओं के भाषण में न तो ग़ालीगलौज थी और न आरोप-प्रत्यारोप.


Source: NDTV May 10, 2019 05:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */