न्यूजीलैंड (New Zealand) की महिला क्रिकेटर हेले जेनसन (Hayley Jensen) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) की महिला क्रिकेटर निकोला हेनकॉक (Nicola Hancock) से शादी कर ली है. जेनसन दो साल मेलबर्न टीम की तरफ से खेलीं जिसके बाद मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलीं. बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए शुरुआती दो सीजन में खेलने वाली ऑलराउंडर जेनसन तीसरे सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलीं. पेरिस के 900 साल पुराने नोट्रे-डेम चर्च में लगी आग, ईसा मसीह से लेकर नेपोलियन तक का है इससे संबंध26 साल की जेनसन ने 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था. दूसरी ओर, 23 साल की हेनकॉक ने बीते बीबीएल सीजन में 14 मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे और दूसरी सबसे सफल गेंदबाज रही थीं.
Source: NDTV April 19, 2019 10:28 UTC