नौकरी छोड़ इस देश में सड़क पर उतरीं महिलाएं, आग जलाकर फेंक दिए अपने कपड़े और टाई... - News Summed Up

नौकरी छोड़ इस देश में सड़क पर उतरीं महिलाएं, आग जलाकर फेंक दिए अपने कपड़े और टाई...


उचित वेतन, समानता के लिये स्विट्जरलैंड में महिलाओं का प्रदर्शनखास बातें महिलाओं का यह पहला प्रदर्शन देश में 28 साल में हुआ ऐसा प्रदर्शन नौकरी छोड़ सड़कों पर उतरी महिलाएंसमूचे स्विट्जरलैंड में महिलाएं उचित वेतन, समानता, यौन उत्पीड़न एवं हिंसा की रोकथाम की मांग को लेकर अपनी-अपनी नौकरियां छोड़कर सड़कों पर उतर आयी हैं. महिलाएं अपने अंत:वस्त्रों को जलाकर रोष प्रकट कर रही हैं और प्रदर्शन कर रही हैं. देश में 28 साल में इस तरह का महिलाओं का यह पहला प्रदर्शन है. देखें VIDEO: सऊदी अरब में सुल्तान का 'अपमान करने' के बाद बिश्केक में भी पाक के PM इमरान खान कर बैठे बड़ी गलतीलौसेन में मध्यरात्रि में सैकड़ों की तादाद में महिलाएं एकजुट हुईं और शहर के कैथेड्रल में रैली निकालते हुए शहर के केंद्र की ओर मार्च निकाला, जहां उन्होंने लकड़ियों में आग लगाई और फिर उस आग में अपनी टाई, अंत:वस्त्रों को फेंक दिया. महिलाओं के इस प्रदर्शन को ‘‘पर्पल वेव'' कहा गया क्योंकि इस प्रदर्शन के लिए महिलाओं ने पर्पल (जामुनी) रंग को चुना था.


Source: NDTV June 14, 2019 12:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */