INS गंगा, हालांकि INS विराट की तुलना में आकार में काफी छोटा है, लेकिन उसका खोल इतनी अच्छी स्थिति में है कि उसे किसी स्थान पर डुबोने के लिए ले जाया जा सके. नौसेना के गोताखोर भी प्रशिक्षण के लिए इस पोत को इस्तेमाल कर पाएंगे. विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी नौसेना को भेजने वाली महाराष्ट्र सरकार चाहती है कि यह अनूठा प्रोजेक्ट युद्धपोत सौंपे जाने के बाद छह माह में पूरा हो जाए. दिसंबर, 1994 में INS गंगा को सोमालिया के मोगादिशू में तैनात किया गया था, ताकि भारतीय सेना की 66वीं ब्रिगेड को वापसी के लिए बैकअप दिया जा सके. भारतीय सेना की 66वीं ब्रिगेड को संयुक्त राष्ट्र की शांतिसेना के साथ तैनात किया गया था.
Source: NDTV June 14, 2019 11:48 UTC