खास बातें नोरा फतेही के वीडियो ने बटोरी सुर्खियां एक्ट्रेस ने 'साकी-साकी' गाने पर किया धमाकेदार डांस नोरा फतेही का डांस वीडियो हुआ वायरलबॉलीवुड में अपने धमाकेदार डांस से पहचान बनाने वाली नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. पहले दिलबर, फिर साकी-साकी और अब गर्मी सॉन्ग ने हर जगह नोरा फतेही के नाम का डंका ही बजवा दिया है. ऐसा ही हाल उनके एक डांस वीडियो को लेकर भी देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में नोरा फतेही का डांस और उनकी एनर्जी तारीफ के लायक है. फिल्मों के अलावा नोरा फतेही ने बिग बॉस के जरिए भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
Source: NDTV December 31, 2019 07:30 UTC