खास बातें घरवालों ने माहिरा शर्मा को किया टारगेट नोमिनेशन प्रक्रिया में किया टारगेट एक्ट्रेस ने यूं किया पलटवारबिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में रोज कुछ नया दांव-पेंच देखने को मिलता है. दरअसल, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नोमिनेशन की बारी आ चुकी है और अधिकतर घरवालों ने माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) को टारगेट किया है. बिग बॉस 13 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रश्मि देसाई (Rashami Desai) और विशाल आदित्य सिंह (Vishal Singh) सहित कई घरवाले नोमिनेशन के लिए माहिरा शर्मा का नाम लेते हैं. वीडियो शेयर कर लिखा गया है: 'आज फिर आई नोमिनेशन की बारी और घरवालों ने किया माहिरा शर्मा को टारगेट'. वैसे भी घरवाले माहिरा शर्मा को कई बार यह कहते पाए गए हैं कि पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के बिना उनका कोई वजूद नहीं है बिग बॉस के घर में.
Source: NDTV January 01, 2020 09:45 UTC