नेशनल हाईवे-30 पर हादसा: रीवा में मां से मिलने आई बेटी को अनियंत्रित ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत; ड्राइवर गिरफ्तार - News Summed Up

नेशनल हाईवे-30 पर हादसा: रीवा में मां से मिलने आई बेटी को अनियंत्रित ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत; ड्राइवर गिरफ्तार


Hindi NewsLocalMpRewaDaughter Who Came To Meet Begging Mother Was Crushed By An Uncontrolled Truck, Died On The Spot, Driver Arrestedनेशनल हाईवे-30 पर हादसा: रीवा में मां से मिलने आई बेटी को अनियंत्रित ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत; ड्राइवर गिरफ्ताररीवा 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकमहिला को कुचलने वाला ट्रक।मनगवां थाना क्षेत्र के​ तिवनी तिराहे का मामला​रीवा जिले के मनगवां थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे-30 के तिवनी तिराहे के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने महिला को कुचल दिया। जिससे मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद बहुत देर तक हाईवे पर आवागम एक ओर से बाधित रहा। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रक को रोककर थाना पुलिस को सूचना दी।जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने ले गई है। साथ ही लापरवाह चालक को गिरफ्तार कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इधर मनगवां पुलिस मृतक का शव शनिवार को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।शुक्रवार की देर शाम निशा यादव (30)​ निवासी कोठमा थाना लौर अपनी मां से मिलने आई थी। बताया गया कि निशा यादव की मां मनगवां के तिवनी तिराहा के समीप​ रहकर भिक्षाटन करती है। मां से मिलने के बाद निशा हाईवे के किनारे से जा रही थी। तभी रीवा की ओर से आ रहे ट्रक (यूपी 60 एटी 7124) ने महिला को टक्कर मार दी।इससे महिला ट्रक के पहिये की चपेट में आई और उसकी मौके पर मौत हो गई। इधर हादसे के बाद पहुंची मनगवां पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेने के बाद मॉर्चुरी में रखा दिया था, जिसको शनिवार की सुबह पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला के चार बच्चे हैं। लेकिन मौत के बाद से अनाथ हो गए।


Source: Dainik Bhaskar July 10, 2021 04:31 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...