Hindi NewsLocalRajasthanAjmerThree Youths Committed The Crime, The Incident Captured In CCTV; Found Out In The Morning, Police Inspected The Spot, Searched For The Accusedपुष्कर में लाखों के जेवरात चोरी: तीन युवक दो ताले और दो सेंटर लॉक तोड़कर अंदर घुसे, CCTV में कैद हुई वारदात; सुबह पड़ोसियों ने दी सूचनाअजमेर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकCCTV में तीनों चोरपुष्कर के मालियों के चौक स्थित एक सर्राफा की दुकान में शुक्रवार रात लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। तीन युवकों ने यह वारदात दो ताले व दो सेंटर लॉक तोड़कर अंजाम दी। शनिवार सुबह जब पड़ोसियों ने सूचना दी तो मालिक को पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। यह घटना CCTV में कैद हो गई और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।मौके पर जांच करती पुलिसदुकान मालिक प्रवीण सोनी ने बताया कि वे शुक्रवार शाम को दुकान बंद कर अपने घर गए थे। शनिवार सुबह पड़ोसियों ने दुकान के ताले टूटे होने की सूचना दी। आकर देखा तो पता चला कि चोरों ने दुकान के शटर के दोनों ताले व दोनों सेंटर लॉक तोड़ दिए। अन्दर देखा तो पता चला कि चोर यहां से सोने व चांदी के जेवरात ले गए है। यहां लगे सीसीटीवी देखने पर पता चला कि चोर तीन थे। तीनों ने ही रात के करीब दो बजे वारदात अंजाम दी। करीब छह लाख के जेवरात चोरी हुए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात के बारे में पता किया। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।चोरों की ओर से बिखेरा गया सामान(फोटो व इनपुट : भीकम शर्मा)
Source: Dainik Bhaskar July 10, 2021 04:29 UTC