बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके कई मंत्रिमंडल सहयोगी चल और अचल संपत्ति के मामले में अमीर हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपत्ति में तो कोई ख़ास इज़ाफ़ा नहीं हुआ लेकिन पशुधन में वृद्धि हुई है. जहां तक नीतीश कुमार द्वारा घोषित संपत्ति का सवाल है उनके पास जहां नगद 38039 रुपये हैं वहीं 16.28 लाख की चल संपत्ति और चालीस लाख का दिल्ली में फ़्लैट अचल संपत्ति में है. वहीं नीरज कुमार के पास मात्र 35 लाख रुपये की संपत्ति और उन पर क़रीब 27 लाख का क़र्ज़ भी है. वहीं जल संसाधन मंत्री संजय झा के पास दस करोड़ से अधिक की संपत्ति है लेकिन उसमें उनकी पत्नी भी साझेदार है.
Source: NDTV January 01, 2020 03:22 UTC