साथ ही नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की अपनी मांग दोहराई. इस राज्य को देश के अन्य विकसित राज्यों तथा राष्ट्रीय औसत को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लंबे समय से बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग केंद्र सरकार से की जाती रही है. हमने लगातार केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की है. उन्होंने अनुरोध किया कि अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने के लिए राज्य आपदा मोचन कोष के 25 प्रतिशत की अधिसीमा को खत्म करते हुए वर्ष 2015 की तरह पूर्व की भांति जरूरत के मुताबिक राज्य को राशि मिलनी चाहिए. राज्य की प्राथमिकता की योजनाओं का कार्यान्वयन राज्य सरकारों को अपने संसाधनों से राज्य स्कीम के तहत करना चाहिए.
Source: NDTV June 15, 2019 17:29 UTC