नीता अंबानी ने पिता रवींद्रभाई दलाल की याद में कैंसर-डायलिसिस सेंटर 'Jeevan' का किया उद्घाटनसनी कुमार Authored by : | नवभारतटाइम्स.कॉम• 26 Dec 2025, 11:05 pm ISTSubscribeनीता अंबानी ने मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में 'Jeevan' नाम के नए मेडिकल विंग का उद्घाटन किया। यह सेंटर उनके पिता रवींद्रभाई दलाल की याद में बनाया गया है। यहां कैंसर का इलाज, कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। हॉस्पिटल के 10 साल पूरे होने पर यह नई शुरुआत की गई है।
Source: Navbharat Times December 27, 2025 07:56 UTC