निजी बैंक भी कर सकेंगे सरकार के बैंकिंग कार्य: प्राइवेट सेक्टर के बैंक भी टैक्स व रेवेन्यू पेमेंट जैसे कार्यों से जुड़ सकेंगे - News Summed Up

निजी बैंक भी कर सकेंगे सरकार के बैंकिंग कार्य: प्राइवेट सेक्टर के बैंक भी टैक्स व रेवेन्यू पेमेंट जैसे कार्यों से जुड़ सकेंगे


Hindi NewsBusinessEmbargo Lifted On Private Sector Banks They Will Be Able To Do Functions Like Tax And Revenue PaymentAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपनिजी बैंक भी कर सकेंगे सरकार के बैंकिंग कार्य: प्राइवेट सेक्टर के बैंक भी टैक्स व रेवेन्यू पेमेंट जैसे कार्यों से जुड़ सकेंगेनई दिल्ली 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकवित्त मंत्री निमर्ला सीतारमण के कार्यालय से जारी एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास, सरकार के सामाजिक सेक्टर के काम और ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने में अब प्राइवेट बैंक भी समान रूप से भागीदार बन सकेंगेसरकार के बैंकिंग कार्य अब तक सिर्फ सरकारी बैंकों के जरिये ही होते थेप्राइवेट बैंकों पर लगी रोक हटने से ग्राहक सुविधा व प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और कस्टमर सर्विस के मानक ऊंचे उठेंगेवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि अभी प्राइवेट बैंक भी अब सरकार के बैंकिंग कामकाज में शामिल हो सकेंगे। सरकार के बैंकिंग कार्य अब तक सिर्फ सरकारी बैंकों के जरिये ही होते थे। प्राइवेट बैंकों पर लगी रोक हटने से ग्राहकों की सुविधा बढ़ेगी, प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और कस्टमर सर्विस के मानक ऊंचे उठेंगे।सीतारमण के कार्यालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सरकारी कामकाज प्राइवेट बैंकों को देने पर लगी रोक हटा ली गई है। अब सभी बैंक शामिल हो सकते हैं। पोस्ट में कहा गया कि भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास, सरकार के सामाजिक सेक्टर के काम और ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने में अब प्राइवेट बैंक भी समान रूप से भागीदार बन सकेंगे।RBI पर पर सरकारी बैंकिंग कार्य प्राइवेट बैंकों को देने पर कोई पाबंदी नहीं रह गईउधर वित्तीय सेवा विभाग (DFS) द्वारा जारी एक बयान में भी कहा गया कि सरकार से जुड़े बैंकिंग ट्रांजेक्शन जैसे टैक्स व अन्य रेवेन्यू पेमेंट की सुविधाओं में प्राइवेट बैंक भी शामिल हो सकते हैं। इस कदम से ग्राहकों की सुविधा बढ़ेगी, प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और कस्टमर सर्विस के मानक ऊंचे उठेंगे। इस रोक को हटाए जाने के बाद अब RBI पर सरकारी बैंकिंग कार्य प्राइवेट बैंकों को देने पर कोई पाबंदी नहीं रह गई है।उदय कोटक ने सुधारवादी कदम की सराहना कीप्राइवेट बैंकों पर लगी रोक हटने का उद्योग जगत ने स्वागत किया। कोटक महिंद्रा बैंक के MD उदय कोटक ने कहा कि मैं इस प्रगतिशील सुधार का स्वागत करता हूं। इससे बैंकिंग सेक्टर ग्राहकों को बेहतर सर्विस दे सकेगा। देश के टिकाऊ विकास के लिए निजी और सरकारी सेक्टर दोनों को मिलकर काम करना चाहिए।बजट में कई और सरकारी बैंकों का निजीकरण करने की बात कही गई थीगौरतलब है कि सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश करते हुए कहा था कि कई और सरकारी बैंकों का निजीकरण होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने 4 सरकारी बैंकों बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को निजीकरण के लिए चुना है।


Source: Dainik Bhaskar February 24, 2021 13:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */