किसानों का दमन विरोधी दिवस: जेलों में बंद किसानों की रिहाई के नारों से गूंजा पानीपत का मिनी सेक्ट्रेट - News Summed Up

किसानों का दमन विरोधी दिवस: जेलों में बंद किसानों की रिहाई के नारों से गूंजा पानीपत का मिनी सेक्ट्रेट


Hindi NewsLocalHaryanaPanipatMini Sectorate Of Panipat Echoed With Slogans Of Release Of Farmers In JailsAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकिसानों का दमन विरोधी दिवस: जेलों में बंद किसानों की रिहाई के नारों से गूंजा पानीपत का मिनी सेक्ट्रेटपानीपत 19 घंटे पहलेकॉपी लिंकपानीपत के मिनी सैक्ट्रेट में नारेबाजी करते किसान।संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने बुधवार को मनाया दमन विरोधी दिवसमिनी सैक्ट्रेट में नारेबाजी के बाद राष्ट्रपति के नाम सौंपा 6 सूत्रीय मांगपत्रपानीपत के किसान-मजदूरों ने बुधवार को दमन विरोधी दिवस पर आंदोलन के दौरान जेलों में बंद किए गए किसानों की रिहाई समेत 6 मांग उठाई। उन्होंने मांगों को लेकर मिनी सेक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी की। इसके बाद तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम 6 सूत्रीय मांगपत्र प्रेषित किया।किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर पानीपत में किसान-मजदूरों ने बुधवार को दमन विरोधी दिवस मनाया। पानीपत टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसान-मजदूर मिनी सेक्ट्रेट पहुंचे। किसानों ने आंदोलन के दौरान जेलों में बंद किए गए किसानों की बिना शर्त तुरंत रिहाई, दर्ज मुकदमे वापस लेने, किसानों को भेजे जा रहे नोटिस रोकने, हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस-प्रशासन द्वारा बंद किए गए रास्तों को खोलने, आंदोलन के दौरान जब्त किए गए ट्रैक्टर व अन्य वाहनों को लौटाने और किसान आंदोलन की सभी मांगे मानने की मांग की है।किसान नेता कुलदीप बलाना, बिंटू मलिक और सीटू पदाधिकारी सुनील दत्त ने कहा कि सरकार किसानों का दमन कर रही है। इसी के चलते बुधवार को दमन विरोधी दिवस मनाया गया। तीन महीने से किसान-मजदूर सड़कों पर हैं, लेकिन सरकार मांगें मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा। इसके बाद तहसीलदार के माध्यम से 6 सूत्री मांगपत्र राष्ट्रपति को प्रेषित किया गया।


Source: Dainik Bhaskar February 24, 2021 13:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */