निगम कराएगा सामूहिक विवाह कन्या को मिलेंगेे 48000 रुपए - News Summed Up

निगम कराएगा सामूहिक विवाह कन्या को मिलेंगेे 48000 रुपए


ग्वालियर| नगर निगम मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत 22 और 28 नवंबर को सामूहिक विवाह एवं निकाह का आयोजन कराएगा। योजना के तहत कन्या के बचत खाते में 48 हजार रुपए की राशि सामजिक न्याय विभाग द्वारा भेजी जाएगी। समारोह में शामिल होने के लिए आवेदन करने वालों को दस्तावेज देना होंगे। इनमें समग्र आईडी, आधार कार्ड, छात्राप्रति, नगर निगम द्वारा जारी किया गया आयु प्रमाण/बोर्ड की मार्कशीट, राष्ट्रीकृत बैंक का बचत खाता, कन्या का मूल निवासी प्रमाण-पत्र, दो-दो फोटो वर एवं वधु के जमा करना होंगे। यदि वर या वधु तलाकशुदा हैं तो तलाक नामा। विधवा होने पर पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र नजदीक के क्षेत्रीय कार्यालय में जमा कराना होंगे। ग्वालियर विधानसभा का सम्मेलन फूलबाग मैदान में, ग्वालियर पूर्व का तहसील टप्पा मुरार और ग्वालियर दक्षिण का छत्री मैदान पर होगा।


Source: Dainik Bhaskar November 17, 2019 02:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...