'नागरिकता' के बाद अब चर्चा में उनकी मां, जताई पीएम मोदी से मिलने की इच्छानई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मजनूं का टीला स्थित हिंदू शरणार्थी कैंप में रहने वाले दंपती आरती और ईश्वर से उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर अवतार सिंह ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आरती और ईश्वर की पुत्री नागरिकता को भी दुलार दिया। इस दौरान महापौर ने कैंप में रहने वाले लोगों को नववर्ष की बधाई भी दी। साथ ही कहा कि यह नववर्ष हिंदू शरणार्थियों के लिए नया सवेरा लेकर आया है। नए कानून के तहत इस कैंप में रहने वाले लोगों को नागरिकता मिलने के हकदार हो गए हैं।महापौर अवतार सिंह ने बताया कि मुलाकात के दौरान नागरिकता की मां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर नए नागरिकता संशोधन कानून को बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहती है।उल्लेखनीय है कि 24 नवंबर को बेटी का जन्म हुआ था। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान जन्म इस बच्ची का नाम नागरिकता रखा गया है।मानवाधिकार आयोग में भाजपा ने शरणार्थियों की समस्या उठाईभाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर मानवाधिकार के उल्लंघन का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना कि पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थियों को बिजली व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं।दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रभारी श्याम जाजू के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मानवाधिकार कार्यालय पहुंचा। इससे पहले भाजपा नेताओं ने मजनू का टीला और सिग्नेचर ब्रिज स्थित शरणार्थी शिविरों का दौरा किया। सिग्नेचर ब्रिज स्थित शिविर में नजदीक के मंदिर से बिजली के कनेक्शन दिए गए थे। अब कनेक्शन काट दिए गए हैं। इसी तरह से मजनू का टीला स्थित शिविर में जनरेटर से बिजली उपलब्ध कराई जा रही थी, अब जनरेटर भी हटा लिया गया है। उन्होंने मानवाधिकार आयोग से एक टीम शरणार्थी शिविरों में भेजने की मांग की है। इस मौके पर भाजपा नेता अमित खड़खड़ी, महेश वर्मा भी मौजूद थे।दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिकPosted By: JP Yadavडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran January 02, 2020 05:37 UTC