जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली :राजधानी में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले बढ़ रहे हैं। इसके मद्दनेजर दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसका पालन कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने सख्ती से चेकिग की। इसके लिए जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए थे। इस दौरान पुलिस ने इस बात का भी ध्यान रखा कि नए साल का जश्न मनाने के दौरान कोई हुड़दंग न हो। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती के लिए भी पुलिस ने पुख्ता तैयारी कर ली है। दक्षिणी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि ड्रंकन ड्राइविग करने वालों की जांच के लिए मुख्य प्वाइंट्स पर विशेष पिकेट लगाई गई हैं, वहीं मार्केट एसोसिएशन व विभिन्न आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक कर उन्हें इस बारे में सजग किया गया है। वहीं, दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन व यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई गई है। सड़क पर हुड़दंग करने, नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों व कोविड- 19 के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मीणा ने बताया कि यह सख्ती शुक्रवार को भी जारी रहेगी।पुलिस अधिकारियों ने बताया गया है कि रेस्टोरेंट, पब व होटल प्रबंधन को भी आगाह किया गया था कि गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाएं, अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नए साल के जश्न के नाम पर हुड्दंग न हो, इसके लिए शुक्रवार तक ट्रैफिक पुलिस के साथ ही कोविड-19 पेट्रोल व हाइवे पेट्रोल टीम का भी इस्तेमाल किया गया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के फैलने के मद्देनजर लोग खुद भी सावधानी बरतें और अपने घर पर ही नए साल का जश्न मनाएं।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Source: Dainik Jagran December 31, 2020 14:15 UTC