नहीं मान रहा ये मेटल स्‍टॉक... 1 महीने में 60% भागा, आज भी 9 फीसदी की उछाल! - News Summed Up

नहीं मान रहा ये मेटल स्‍टॉक... 1 महीने में 60% भागा, आज भी 9 फीसदी की उछाल!


वैसे ही गिरते बाजार में भी एक मेटल स्‍टॉक में गजब की तेजी आई है. पिछले 5 दिन में यह शेयर 30 फीसदी चढ़ा है, जबकि 1 महीने में करीब 60 फीसदी की उछाल आई है. 6 महीने में ही शेयर ने 90 फीसदी का रिटर्न दे दिया है और 5 साल में यह शेयर 755 फीसदी उछला है. कॉपर के प्राइस में शानदार तेजी के कारण इस मेटल स्टॉक में भी शानदार तेजी देखी जा रही है. मल्‍टी कमोडिटी मार्केट में भी कॉपर प्राइस अपने रिकॉर्ड हाई लेवल पर कारोबार कर रहा है, जिस कारण भी इस शेयर में तेजी है.


Source: NDTV December 30, 2025 13:39 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */